टमाटर, जिन्हे Tomato भी कहा जाता है, भारत में इसकी ज़बरदस्त खपत देखने को मिलती है। सलाद से लेकर सब्जी मे टमाटर का उपयोग किया जाता है। ऐसे में इसकी डिमांड मार्केट में साल भर रहती है। मार्केट में टमाटर की डिमांड और रेट भी अच्छे मिलते हैं।
ऐसे में अगर इसकी खेती करने जा रहें हैं तो आइए आपकों बताते हैं इसके खाद को तैयार करने का तरीका।
सबसे पहले जानतें हैं सरसो की खली से fertilizer तैयार करने के process के बारे में।
सबसे पहले 2 कप सरसो की खली को 1 लीटर पानी मे डालकर 1 से 1:30 घंटे के लिए रख दे। ये खाद बनकर तैयार हैं।
दूसरे process मे टमाटर के पौधे मे DAP fertilizer का उपयोग किया जा सकता है। DAP को bottle की मदद से पौधो पर छिड़का जाता है।
इसे तैयार करने के लिए 1 चम्मच 1 लीटर पानी में mix करे जिसके बाद ये fertilizer तैयार हो जायेगा।
तो वही तीसरे process मे animal waste से Fertilizer को तैयार किया जा सकता है।
सबसे पहले Animal Dung मे थोड़ी मिट्टी मिला ले फिर इस mixture को दो मग पानी डालकर छोड़ दे।
इन तीनों methods से तैयार होने वाले Fertilizer के use से टमाटर का जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलेगा।