टनल फार्मिंग, ये नाम शायद आप में से बहुत कम लोगो ने सुना होगा। दरअसल, किसान इस समय खेती से प्रॉफिट कमाने के लिए नयी नयी चीज़ो को सीखने से पीछे नहीं हट रहे है। इन्ही में से एक है टनल फार्मिंग। टनल फार्मिंग इस समय किसानों के लिए फायदे की नयी सौगात बनकर सामने आ रही है।
आइए जानते है की आखिर क्या होती है टनल फार्मिंग?
टनल फार्मिंग को पॉलीहॉउस का छोटा रूप कहते है। इस तकनीक की मदद से किसानों को खेती करने में काफी आसानी होती है और उन्हें इससे अधिक लाभ भी मिलता है।
कैसे की जा सकती है टनल फार्मिंग के ज़रिये खेती?
टनल फार्मिंग की मदद से काम ऊंची जगहों पर 2 -4 महीनों के लिए खेती की जा सकती है। टनल फार्मिंग की मदद से बिन मौसम भी सब्ज़ियों की खेती की जा सकती है। इतना ही नहीं टनल फार्मिंग की वजह से फसल भी 2 -3 महीने पहले ही पककर तैयार हो जाती है। ऐसे में किसानों को टनल फार्मिंग की वजह से नयी फसल लगाने का जल्दी जल्दी समय मिल जाता है।
टनल फार्मिंग की वजह से किसानों को बिन मौसम सब्जी उगाने की वजह से अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है। इतना ही नहीं इस प्रकार की खेती करने से फसलों पर कीड़े लगने का भी डर कम रहता है।