सरकार इस बार करने वाली है इतने टन गेहूं की खरीद, इन किसानों को मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार हर साल गेहूं (Wheat ) की खरीदी करती हैं। इस साल भारत में अच्छे गेहूं के production की उम्मीद जताई जा रही हैं। केंद्र सरकार ने 2024–25 रबी फसल की खरीदी के लिएं अपना target बता दिया है।

गेहूं का प्रोडक्शन 11.4 से लेकर 11.6 करोड़ टन होने की संभावना

भारत की agricultural ministry ने बताया की इस वर्ष गेहूं का प्रोडक्शन 11.4 से लेकर 11.6 करोड़ टन होने की संभावना है।

महज़ 3.41 करोड़ टन गेंहू की खरीदी

हालाकि, सरकार इस साल महज़ 3.41 करोड़ टन गेंहू की खरीदी करेगी। चलिए अब जान लेते हैं कि, इसका फ़ायदा आख़िर किन किसानों को होने वाला है।

सरकार के इस फ़ैसले से किसानों के बीच निराशा

तो सरकार ने क्योंकि इस बार गेहूं खरीदी के अपने target को पहले से ही set कर लिया है । अब क्योंकि Agricultural ministry की दी गईं जानकारी के अनुसार इस साल गेहूं का production भारत में 11.4 से 11.6 करोड़ टन होने की संभावना है, हालाकि इसमें से सरकार महज़ 3.41 करोड़ टन गेंहू की खरीदी करने वाली है, ऐसे में सरकार के इस फ़ैसले से किसानों के बीच निराशा देखने को मिलीं है।

MSP की दरों पर गेंहूं की खरीद 

सरकार गेहूं के सार्वजनिक वितरण करने के लिएं , central pool के लिएं MSP पर खरीदी करती हैं । ऐसे में सरकार के इस फैसले से उन किसानों को फायदा होगा, जो MSP पर गेहूं बेचेंगे। Msp की बात करे तो भारत में सबसे अधिक मध्य प्रदेश मे msp पर गेहूं खरीदा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *