जगन मोहन रेड्डी के 12 स्टार कैंपेनरो में 2 किसानों को भी किया गया शामिल

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 37 स्टार कैंपेनरो की लिस्ट में 12 कॉमन लोगों को भी जगह दी है। ये कैपेंनर आने वाले चुनाव में पार्टी का प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।

क्या है जगन मोहन रेड्डी की मंशा:
पिछले महीने चुनाव के लिए आयोजित अपनी रैली में जगन ने कहा था की उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 37 कैंपेनर की लिस्ट में 12 कॉमन लोगों को जगह दी है। उनकी पार्टी के ये 12 प्रचारक आंध्र प्रदेश में मौजूद हर वर्ग के लोगो का प्रतिनिधत्व करते हैं। अपने इस अभियान को जगन ने “सिद्धम” नाम दिया था। उनके अनुसार ये प्रचारक पार्टी का प्रचार ज़मीनी स्तर पर करेंगे जिससे उनकी बात अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच पायेगी।

गृहणी से लेकर दर्जी को किया गया शामिल:
पार्टी में शामिल 12 स्टार प्रचारक अपने अपने इलाके के ग्राम स्तर या वॉलेंटियर है। इनमे से 8 पार्टी वॉलेंटियर है जिसमे एक दर्जी दो किसान एक ऑटो ड्राइवर और चार गृहिणी शामिल है। बाकी बचे हुए चार लोग सरकारी वॉलेंटियर है। ये लोग उस सूची का हिस्सा है जिसमे राज्य के शिक्षा मंत्री बी.सत्यनारायण और राज्य सभा सांसद वी विजयसाई रेड्डी शामिल है।

नहीं मिली है कोई बड़ी ज़िम्मेदारी:
अपने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए पार्टी की पूर्व सांसद बोत्सा झाँसी लक्ष्मी ने कहा “लोग लोकतंत्र की नीव है इसलिए ऐसा होना बिलकुल सही है की आम लोगों को ही स्टार प्रचारक बनाया जाए”। हालांकि इनमे से किसी भी स्टार प्रचारक को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं मिली है।

चुनाव आयोग के फैसले से लगा था झटका:
वाईएसआर को पिछले महीने चुनाव आयोग के एक फैसले से झटका लगा था जब उन्हें अपने वॉलेंटियर सिस्टम की वजह से गांव और वार्ड स्तर के स्वयंसेवको को राजनितिक गतविधियां रोकने का आर्डर मिला था। इस फैसले की वजह से पेंशन वितरण में देरी हुई थी जिस वजह से राजनितिक घमासान छिड़ गया था जिस पर विपक्षी पार्टी ने फंड में कमी के चलते देरी होने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *