भारत के प्याज निर्यात पर प्रतिबंध ने नेपाल के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर दी है। प्याज के लिए नेपाल पूरी तरह से भारत पर निर्भर है और इस प्रतिबंध के बाद नेपाल में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए नेपाल भारत से प्याज निर्यात प्रतिबंध में छूट की मांग करने जा रहा है। नेपाल के उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि बाजार में भारतीय प्याज की भारी कमी है, जिसे देखते हुए सरकार भारत से प्रतिबंध में ढील देने की अपील करने जा रही है।
काठमांडू पोस्ट से बात करते हुए, एक नेपाली अधिकारी ने कहा, “प्याज व्यापारियों ने हमसे अनुरोध किया है। हमने भारत सरकार से नेपाल को प्याज भेजने का अनुरोध करने का फैसला किया है। हम जल्द ही इस अनुरोध को भारत सरकार को भेजेंगे। भारत ने घरेलू कमी और मुद्रास्फीति से बचने के लिए गेहूं, चावल और चीनी के बाद 8 दिसंबर को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
भारत से प्याज खरीदता है नेपाल
नेपाल अपनी जरूरत का सारा प्याज भारत से खरीदता है और भारत का ऐसा कोई भी फैसला नेपाल के बाजारों में हलचल पैदा कर देता है। हालांकि भारत सरकार ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि सरकार उन देशों को प्रतिबंध में ढील दे सकती है जिनकी सरकार प्याज खरीद के लिए अनुरोध करेगी।
चीन से अधिक प्याज खरीदेगा नेपाल
नेपाल के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि भारत के अलावा अन्य देशों से बड़ी मात्रा में प्याज का आयात करना संभव नहीं है क्योंकि दूर के देशों से आयात करने पर प्याज खराब हो सकता है। भारत एक ऐसा पड़ोसी देश है जहां से प्याज खरीदने के बाद इसकी आपूर्ति में कम समय लगता है। नेपाली अधिकारी ने यह भी कहा कि नेपाल प्याज के लिए चीन का रुख भी कर सकता है। हालांकि, अगर भारत सरकार से मंजूरी मिलने में समय लगता है, तो हम चीन सहित कुछ और देशों से प्याज खरीद सकते हैं।
चीनी प्याज में नहीं है स्वाद
प्याज की बढ़ती महंगाई के बावजूद नेपाल के लोग भारतीय प्याज को पसंद कर रहे हैं। नेपाल चीन से कुछ मात्रा में प्याज आयात करता है लेकिन बाजार में उस प्याज की कोई मांग नहीं है। नेपाली व्यापारियों का कहना है कि चीन से खरीदे गए प्याज का स्वाद अच्छा नहीं होता है, जिसके कारण नेपाली बाजार में इसकी मांग कम है। नेपाली लोग भारतीय प्याज के लिए अधिक कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हैं। दरअसल सितंबर 2019 में जब भारत ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था, तब नेपाल के बाजारों में उथल-पुथल मची हुई थी। प्याज की कीमतें रिकॉर्ड 250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गईं थी और उस दौरान नेपाल के बाजारों में चीनी प्याज की बाढ़ आ गई थी, लेकिन नेपाली बाजार में चीनी प्याज अपनी जगह नहीं बना पाया और भारतीय प्याज की मांग अभी भी ज्यादा बनी हुई है।
नेपाल में प्याज 200 रुपये किलो बिक रहा है प्याज
भारत सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर प्रतिबंध की घोषणा करते ही नेपाल में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ गई हैं। खुदरा में प्याज की कीमतें अब नेपाल में 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। प्याज की कालाबाजारी ने कीमतों को और बढ़ा दिया। हालांकि, अब इसमें थोड़ी नरमी आई है और प्याज का खुदरा भाव 150 से 160 रुपये प्रति किलो है।