पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर फिर किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। सयुंक्त किसान मोर्चा ने बुधवार की दोपहर शंभू रेलवे स्टेशन पर धरना देना शुरू कर दिया। इस धरने की वजह से रेल से सफर कर रहे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस धरने की वजह से लुधियाना और अंबाला से आने वाली ट्रेंस को बीच में ही रोकना पड़ा। इस धरने की वजह से लुधियाना से अंबाला जाने वाली ट्रेंस को साहनेवाल – चंडीगढ़ -अंबाला रुट पर डाइवर्ट कर दिया गया वही ऐसे भी कई यात्री थे जिन्हे सड़क का सहारा लेना पड़ा।
साथियो को छोड़ने की मांग:
किसान संगठन ये मांग कर रहे है की किसान आंदोलन के समय हरियाणा पुलिस ने उनके तीन साथियो को पकड़ा था अगर पुलिस उन्हें छोड़ती है तो किसान ये ट्रैक खाली कर देंगे। वही संगठन का कहना है की शंभू में धरना दे रहे किसानों के लिए बिजली और पानी की भी सुविधा होनी चाहिए।
ये ट्रेंस हो चुकी है रद्द :
रिपोर्ट्स की माने ट्रेन नंबर 04574: लुधियाना -भिवानी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 04571: भिवानी-धुरी पैसेंजर, लुधियाना – हिसार पैसेंजर, ट्रेन नंबर 04575: हिसार -लुधियाना पैसेंजर तथा ट्रेन नंबर 04576: लुधियाना–हिसार पैसेंजर 18 अप्रैल को रद्द रहेंगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04572, धुरी-सिरसा पैसेंजर व ट्रेन नंबर 04573, सिरसा-लुधियाना पैसेंजर 19 अप्रैल को रद्द रहेंगी। जबकि अन्य ट्रेनें अलग रास्ते से गुजरेंगी।