किसानों को हर साल मिलेंगे 10000 रूपये , ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश | प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत देश व प्रदेश के किसानों को साल में 6000 रूपये दिए जाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक ऐसी  योजना चलाई है जिसमे किसान भाइयों को साल में 10000 रूपये मिलेंगे। डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर। 

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार सरकार समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनायें चलाती है। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना किसानों के जीवन में एक नया उजाला लेकर आयी है। इस योजना में किसानों को साल में 6000 रूपये मिलते हैं। इस योजना में किसानों को तीन भागों 2000 रूपये दिए जाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए एक योजना लेकर आयी है जिसमे सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मददद दी जा रही है। 

मध्य प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए “किसान कल्याण योजना” के तहत 4000 रूपये की राशि दे रही है। अब प्रदेश के किसान “किसान सम्मान निधि योजना” के साथ साथ किसान कल्याण योजना का भी लाभ ले सकते हैं,यदि दोनों योजनाओं की राशि को मिला दिया जाये तो किसान भाइयों को प्रतिवर्ष कुल 10000 रूपये लाभ के तौर पर प्राप्त होंगे। आइये जानते हैं इस योजना के तहत कौन से किसान पात्र होंगे।

2000 रूपये की दो किश्ते  जारी होगी 

मध्य प्रदेश सरकार ने 25 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना था। इस योजना के अंतर्गत 2000-2000 रुपये की किश्ते डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर किये जाते हैं। इसके अलावा हर 6 महीने के अंतराल पर इस योजना के तहत पैसा दिया जाता है। इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 83 लाख से अधिक किसानों को 15 हजार 541 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।  

 

सिर्फ मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा लाभ 

किसान कल्याण योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं जो किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं। यदि किसान भाई “किसान सम्मान निधि योजना” का लाभ नहीं उठा रहे हैं तो वे किसान कल्याण योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। मध्य प्रदेश के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

ऐसे करें आवदेन 

यदि आप योजना के लिए पात्र हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  https://mpkrishi.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। ध्यान रहे इस योजना का लाभ टैक्स भरने वाले किसानों को नहीं दिया जायेगा।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *