फाइनेंशल ईयर एंडिंग के चलते सरकारी व्यवहार से निपटने वाले सभी बैंकों की छुट्टी आरबीआई ने कैंसिल कर दी है।
चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 31 मार्च 2024 को समाप्त होगा। इसके चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में सभी बैंकों के कामकाज जारी रखने का फरमान जारी किया है।आरबीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी है।
इन बैंकों का जारी रहेगा कामकाज
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य 33 एजेंसी बैंक 31 मार्च यानी रविवार को खुले रहेंगे। बैंकों में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों को भी सूचित करने की सुचना दी गई है।
आरबीआई ने बुधवार को जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें लिखा है, ‘भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से जुड़े बैंकों के सभी ब्रांचों को 31 मार्च 2024 (रविवार) को ट्रांजैक्शन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब रखा जा सके।
रिजर्व बैंक ने सभी एजेंसी बैंकों को आदेश दिया है कि वो सरकारी बिजनेस से जुड़े अपने सभी ब्रांच को 31 मार्च यानी रविवार को खुली रखेंगे। इसके लिए बैंकों को इस बारे में उचित प्रचार करना होगा कि 31 मार्च को उनकी शाखा खुली रहेगी।
आयकर विभाग की भी छुट्टी कैंसिल
इससे पहले आयकर विभाग ने भी 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार होने के बावजूद अपना दफ्तर खुले रखने का एलान किया था। इसके अलावा विभाग ने शुक्रवार को पड़ रही गुड फ्राइडे की छुट्टी को भी कैंसिल कर दिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 18 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी कर आखिरी रविवार को खुले रहने का आदेश दिया है। इस नोटिफिकेशन से साफ है कि किसी तरह का कोई लॉन्ग वीकएंड इनकम टैक्स के कर्मियों को नहीं मिलेगा।