बढ़ते बिजली के बिल से हर किसी के पसीने छूट रहे हैं। लेकिन बिजली का बढ़ता बिल अब आपका बजट नहीं बिगाड़ेगा क्यूंकि जल्दी ही आप भी अपनी जरुरत से ज्यादा बची एक्स्ट्रा बिजली को बेच पैसे कमा सकते हैं। पीएम सूर्या घर फ्री योजना एक ऐसी योजना है जिससे आप सोलर पैनल के जरिये खुद बिजली जनरेट कर सकते हैं और उसे बेच भी सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अप्लाई करना होगा। हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ परिवारों के लिए फ्री सोलर बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना में आप घर के लिए 200 यूनिट तक फ्री बिजली ले सकते हैं और अधिक बिजली होने पर बेच सकते हैं।
पीएम सूर्य घर फ्री योजना से मिलेगी मुफ्त में बिजली
फिलहाल कर्नाटक में यह सुविधा शुरू की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक पोस्टल सर्कल में डाक कर्मचारियों ने पीएम सूर्य घर फ्री योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस योजना के लिए पिछले छह महीने का बिजली बिल देना होगा, तभी सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा।
घर को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री
देश के एक करोड़ लोगों के घरों तक फ्री बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार की तरफ से पीएम सूर्यघर योजना की शुरुआत की गई है। पीएम सूर्यघर बिजली योजना (Free Bijli Yojana) के तहत हर घर को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को तीन किलोवाट तक 30,000 प्रति किलोवाट और तीन किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन के लिए 18,000 प्रतिकिलोवाट की दर से सब्सिडी दी जीएगी। इस सब्सिडी का लाभ सीधे ग्राहकों को खाते में भेज दिया जाएगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेस्शन
सबसे पहले आप इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं। इस पेज के खुलने के बाद अप्लाई फॉर रुफटॉप पर क्लिक करें।
रुफटॉप वाला पेज खुलने के बाद अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुने. इसके बाद अपना कंज्युमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें।
नया पेज खुलने पर कंज्युमर नंबर और अपना मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करें। ल़ॉगिन करने के बाद एक पेज खुल जाएगा. इस पेज के खुलने के बाद दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार रुफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें।
इस प्रक्रिया को पूरी करने बाद आपको फीजिबिलिटी का अप्रूवल मिलेगा। इसके बाद अपने डिस्कॉम के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से अपने घर की छत पर सोलर प्लेट इंस्टॉल करा सकते हैं।
घर में सोलर प्लेट इंस्टॉल के बाद आपको अपने घर में लगाए गए पैनल के डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
इसके बाद आपके घर में नेट मीटर इस्टॉल कर दिया जाएगा और डिस्कॉम की ओर से जांच के बाद पोर्टल से उपभोक्ता के लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
इस सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल के जरिए बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक जमा करना होगा। इस तरह योजना के जरिये मिलाने वाली सब्सिडी की रकम आपके बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी।