पोलिंग बूथ के बाहर प्याज की माला पहनकर बैठे किसान, सरकार के खिलाफ जताया विरोध

सरकार को अपना विरोध दिखाने के लिए महाराष्ट्र के दो किसानों ने अनोखा तरीका अपनाया। यह दोनों प्याज की माला पहनकर पोलिंग बूथ पर आंदोल के लिए बैठ गए। महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले में आने वाले श्रीगोंडा के ताकील गांव के रहने वाले सोमनाथ गोडसे और समीर शेख ने 13 मई को यानी मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर आंदोलन कर प्याज किसानों की आवाज उठाई। दोनों दोस्‍तों घर से प्‍याज की बनी माला पहनकर पोलिंग बूथ पहुंचे।

सरकार नहीं ले रही सूध
अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शेख ने कहा कि शुरुआत में लोग उन पर हंस रहे थे लेकिन यह उनका एक प्रतीकात्‍मक तरीका था जिसके तहत वह सरकार के खिलाफ अपनी भावनाओं को प्रदर्शित कर सकते थे। जिस जगह पर यह प्रदर्शन हो रहा था, उससे करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिम्‍बाक बदगले ने भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया। दुमला गांव के रहने वाले बदगले का इन दोनों दोस्‍तों से कोई लेना-देना नहीं है। महाराष्ट्र में प्‍याज और दूध की कीमतों में आ रही गिरावट के साथ ही साथ किसान पानी के संकट से भी दुखी हैं।

नाराज किसानों का चुनाव पर बहिष्कार
महाराष्‍ट्र के पारनेर, श्रीगोंडा और करजत जमाखेद विधानसभा क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथ पर जितने भी गांव वाले इकट्ठा थे, उनके बीच यही चर्चा का विषय बना हुआ था। ऐसे में किसानों ने तय किया कि इस बार वो चुनावों में अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे. प्‍याज की खेती करने वाले एक किसान ने बताया कि प्याज सड़ने से बचाने के लिए जो मिले उस दाम पर प्याज बेच दिया इससे हमारी लागत भी नहीं वसूल हो पाई। किसान की मानें तो खेती पर उन्‍होंने काफी निवेश किया था। सरकार से नाराज होने के चलते उन्‍होंने वोट न करने का फैसला किया।

अन्‍ना हजारे ने की वोट डालने की अपील
चुनाव आयोग की तरफ से 13 मई को दोपहर 12 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक अहमदनगर लोकसभा सीट पर 62.67 फीसदी मतदान हुआ। रालेगांव में सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने अपना वोट सोमवार की सुबह डाला। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे जरूरी चीज है। उन्‍होंने गांव वालों से अपील की थी कि वो बड़ी तादाद में बाहर आए और विकास के लिए मतदान करें। महाराष्‍ट्र के कई गांवों में सोमवार दोपहर तक मतदान का प्रतिशत काफी खराब था। कई जगह पर लोग इस वजह से मतदान स्‍थल तक नहीं पहुंच पाएं क्‍योंकि उनके गांवों में वाहनों की उचित व्यवस्था नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *