Fish Farming: सालाना 5-6 लाख की कमाई

बिहार और यूपी में सरकारी जॉब के लिए युवक काफी मेहनत करते है इसके बावजूद कई युवकों का सपना टूट जाता है। कई हार मान जाते, कई फिर उठ कर खड़े होते है। इसी बात को उत्तरप्रदेश के शिवम कुमार ने साबित किया है।

दरअसल ,उत्तरप्रदेश के बांका जिले के शिवम कुमार सरकारी नौकरी की चाह रखे थे लेकिन उन्हें इसमें असफलता हाथ लगी फिर उन्होंने शुरू किया मछली पालन का व्यवसाय। आज शिवम लाखों रुपए कमा रहे है।

कैसे शुरू किया Fish Farmingव्यवसाय 

शिवम ने बताया कि 3 एकड़ जमीन थी जिसमें मेरे पिताजी पारंपरिक तरीके से खेती करते थे।उसमें से ही कुछ जमीन में दो नर्सरी और दो बड़े तालाब खुदवाए ,बाकी बचे हुए जमीन में अलग तरह की फसलों की खेती शुरू किया।

आज इस तालाब में रोहू , कतला ,ग्लास्कार्फ जैसे कई किस्मों की मछलियां पाल रहे है।

बचे हुए खेत  में सब्जी और फलों की खेती

बचे हुए खेतों में सब्जी के अलावा गेहूं ,चना ,मक्का ,बागवानी में आम ,नींबू ,कटहल ,शरीफा, पपीता, आदि लागए हुए है। यानी मछली पालन के साथ खेती से भी कमाई हो रही है ।

सालाना 5 लाख से अधिक की कमाई 

तो , इस व्यवसाय में एक किलो तक मछली तैयार करने में खर्च होता है 80 से 100 रूपए ,साथ ही 6 से 8 महीने में सीलन और 10 से 12 महीने तक रेहु मछली तैयार होता है। मछलियों की डिमांड ज्यादा है इसलिए सारी मछलियां बिक जाती है। अगर कमाई की बात की जाएं तो सालाना 5 लाख से अधिक की कमाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *