पटना : जलवायु परिवर्तन के कारण प्रकृति में होनेवाले बदलाव से अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान है , तो वो है किसान | जिसे प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ता है | इसके मद्देनजर बिहार सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना का आरंभ किया है।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना बिहार में खेती करने वाले किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाएं जैसे की बाढ़, सूखा पड़ना आदि से बचाने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसानों की खेती को किसी प्राकृतिक आपदा के कारण कोई नुकसान पहुंचता है तो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों की फसल की वास्तविक उत्पादन में 20% तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर ₹7500 प्रदान किए जाएंगे और यदि नुकसान 20% से अधिक होता है तो प्रति हेक्टेयर ₹10000 प्रदान किए जाएंगे।इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।
फसल सहायता योजना में सब्जी का भी होगा बिमा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब राज्य सरकार फसल सहायता योजना में सब्जियों की फसलों के लिए भी किसानों को आर्थिक सहायता देगी। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि बिहार फसल सहायता योजना के तहत किसानों को केवल फसल नुकसान पर ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी लेकिन अब इस योजना के तहत मंत्रिमंडल ने सब्जी की फसलों को भी अधिसूचित करने की स्वीकृति दे दी है।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के दस्तावेज़
आवेदन करने वाला लाभार्थी बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
इस योजना के अंतर्गत वही किसान आवेदन कर सकता है जिनकी फसल प्राकृतिक आपदाओं ,मौसम की मार से बर्बाद हुई हो |
आधार कार्ड
पहचान पत्र
बैंक की पासबुक
खेती की ज़मीन के कागज़ात
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Login.aspx