Walnuts यानी अखरोट को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। हालांकि , सेहतमंद होने के बाद बाद भी walnuts काफी महंगे होते है।
आइए आपकों बताते है की घर में कैसे उगा सकते हैं अखरोट ,
गमले में अखरोट उगाने के लिए सबसे पहले अच्छे बीजों का चुनाव करे। बीज के चुनाव करने के बाद फिर उसे 2 से 4 दिनो तक पानी में भिगोकर रख दें।
इसके बाद एक बड़े और विशाल गमले का चुनाव करे जिसमे पानी को निकलने के लिए छेद कर दे। अखरोट की खेती के लिए दोमट मिट्टी का ही चुनाव करे।
इस दोमट मिट्टी को रेत के साथ मिक्स करके गमले मे भर दे। इसके बाद दोमट मिट्टी के अंदर 2 से 3 इंच गहरा गड्ढा करके बीज लगा दे।
अखरोट के पौधो के लिए धूप की ज़रूरत पड़ती है, हालाकि walnut के पौधे को direct sunlight मे कभी न रखे। पौधे की ग्रोथ के लिए समय समय पर गमले में पानी ज़रूर डालते रहें।
अखरोट के पौधे को विकसित होने मे थोड़ा समय लगता है, ऐसे में अखरोट के पौधे कुछ सालो में पूरी तरह से तैयार होते हैं।