गर्मी, इस season के आते ही इंसानों के साथ साथ पशुओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जैसे जैसे गर्मी के season मे temprature बढ़ता है, वैसे वैसे पशुओं मे दूध के उत्पादन की कमी देखने को मिलती है।
ऐसे में इनका भरण पोषण करने वाले लोगों को पशुओं की सेहत का ख़ास ख़्याल रखना चाहिए। ऐसे में चलिए आपकों बताते हैं की आख़िर पशुओं को ऐसा क्या खिलाया जाए की दूध का उत्पादन बढ़े?
चारे के लिए हरी घास का करें इस्तेमाल
तो दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुओं को ज्यादा से ज्यादा घास का सेवन कराएं, घास मे लोबिया घास दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है।
सरसों का तेल भी फायदेमंद
इसके साथ ही पशुओं को गर्मी के मौसम में सरसो के तेल और आटे से बनी गोलियां खिलाए। गोलियों को तैयार करने के लिए 35 ग्राम तेल और इतनी ही मात्रा में आटा मिलाकर इसे तैयार करे । एक ख़ास बात का ध्यान रखे की गोलियां खिलाने के तुरंत बाद पशुओं को पानी बिलकुल भी न दे नही तो इसका कोइ फायदा आपकों नज़र नही आयेगा।