प्रधानमंत्री मोदी और ‘आम’ की कहानी…. दिलचस्प है ये किस्सा

उत्तर प्रदेश | जून-जुलाई का महीना आम के फल के लिए जाना जाता है, इसे फलों का राजा भी कहा जाता है। गर्मी के मौसम में इस फल को खाकर इसकी मिठास का आनंद हर कोई लेना चाहता है, चाहे वह नेता हो या अभिनेता हर कोई आम खाना चाहता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आम खाना पसंद है यह बात उन्होंने एक साक्षात्कार में कबूली।

वर्ष 2019 अभिनेता अक्षय कुमार के साथ साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुझे आम ” मुझे बचपन में आम खाना बहुत पसंद था और मुझे अभी भी आम खाना पसंद भी है और गुजरात में आमरस की परम्परा भी है ” आमरस गुजराती व्यंजन है जो एक पारंपरिक रूप से तैयार किया जाता है।

प्रधानमंत्री ने अपने बचपन को दिनों को याद करते हुए कहा कि जब छोटा था तो कभी आम  के खेतों में चले जाते थे, हमारे देश का जो किसान उदार होते हैं, कोई कोई खेत में आकर कहता है तो उसे मना नहीं करते हैं। जो चोरी करता है उसे रोकते हैं। जो आम पेड़ कि डाल में पकते थे वो मुझे खाना ज्यादा पसंद था और तोड़कर पकाया हुआ नहीं पसंद था। उसके बाद मुझे आमरस कि आदत लग गई लेकिन अब फ़िलहाल मुझे कंट्रोल करना पड़ता है कि इतना खाऊं या ना खाऊं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *