
हड़ताल के कारण महाराष्ट्र के सभी बाजार समितियां बंद ,करोड़ों का कारोबार रुका
वाणिज्य अधिनियम में संशोधन के खिलाफ राज्य की बाजार समितियां बंद हैं। जिससे करोड़ों का कारोबार ठप हो गया है। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य बाजार समिति संघ 26 फरवरी सोमवार से हड़ताल पर है। प्रस्तावित कानून का बाजार समिति संघ ने विरोध किया था। अमरावती और नागपुर संभाग की 100 बाजार समितियों का लेन-देन भी पूरी…