Weather Prediction: April के महीने में देश के किन हिस्सो मे हो सकती है बारिश

Summer season का आगमन इस समय अब भारत में हो चुका है। मौसम को देखते हुए ऐसा लग रहा है की इस बार गर्मी और कहर बरपाते हुए नजर आयेगी। ऐसे में IMD ने April महीने के मौसम को लेकर एक early prediction की हैं।

IMD का मानना है की इस महीने देश temperature normal से थोड़ा ज्यादा रहने के Chances हैं। हालाकि मौसम विभाग ने इस बात को साफ़ कर दिया है की बढ़ते हुए temperature का असर गेहूं की फसल पर नही होगा।

April मे हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने कहा है की देश के कई हिस्सों में temperature दो से तीन डिग्री अधिक होने के आसार हैं। इसके साथ ही Madhya Pradesh मे कटाई के दौरान लू चलने के पूरे पूरे आसार हैं।

वही अगर अब बारिश की बात करे तो, central India, Northern Peninsula के आलावा eastern और North eastern हिस्सो मे normal से अधिक बारिश होने के chances हैं।

इसके साथ ही गेहूं के production की बात करे तो Government records के मुताबिक़ इस साल देश में 112 से 115 million ton गेहूं production की उम्मीद है। साल 2022—23 मे ये आंकड़ा 110 million ton था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *