सरकार अक्सर ऐसी स्कीम चलती है, जिसमे किसानों का फ़ायदा छुपा हो। ऐसी ही एक योजना सरकार एक बार फिर चला रही है, जिसका फ़ायदा सीधा किसानों को होगा। इस योजना का नाम है,”प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” इस योजना के तहत किसानो को सिर्फ 55 रुपये देने होते है और 60 साल की उम्र पार हो जाने के बाद किसानो को 3000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते है।
60 साल की उम्र पार हो जाने के बाद किसान शारीरिक तौर पर खेती करने के लिए उतने मज़बूत नहीं रह जाते। ऐसे में उन्हें अपना बाकी जीवन किसी दूसरे के सहारे गुज़ारना पड़ता है। लेकिन इस योजना के बाद अब किसानों को किसी के ऊपर आश्रित रहने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
हर महीने भरना पड़ेगा 55 रुपये का प्रीमियम:
सरकार ने इस योजना की शुरूआत साल 2019 में की थी। इस योजना का मकसद सीधे तौर पर किसानों को आर्थिक लाभ पहुँचाना था। इस योजना का लाभ 18 से 40 साल के उम्र के किसान ले सकते है। इस योजना के तहत अलग अलग उम्र के किसानों को अलग अलग प्रीमियम भरना पड़ता है। इस में 55 से लेकर 200 रुपये तक का प्रीमियम है। 60 साल की उम्र पार हो जाने के बाद लिस्टेड किसानों के खाते में हर महीने बतौर पेंशन 3000 रुपये मिलते है। लेकिन अगर इस दौरान किसी किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की आधी रकम यानी 1500 रुपये उसकी पत्नी को दिए जाते है।
कैसे कर सकते है अप्लाई :
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसानों को योजना की पंजीकृत वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद किसानों को लॉगिन करना होगा। इसके बाद किसानों को अपनी जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद एक ओटीपी जेनेरेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ओटीपी जेनेरेट होने के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।