भारत का हर नागरिक अगर किसी एक चीज़ से सबसे अधिक दुखी रहता है तो वो है महंगाई। वहीँ जब बात खाने पीने की चीज़ो पर पहुंच जाए तो रोना डबल हो जाता है। पिछले एक महीने में ऐसे ही खाने की चीज़ो के दामों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है।
भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहा दाल न बनती हो, लेकिन पिछले एक महीने में दाल के भाव तेज़ी से बढे है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं दाल के साथ साथ अब फलों के दामों ने भी आम आदमी को रुलाना शुरू कर दिया है।
दाल के दाम में देखने को मिल रहा है ज़बरदस्त उछाल:
पिछले एक महीने में दाल के भावो में रेकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है। अरहर के दाल का भाव मंडी में 170 रुपये तक पहुंच चुका है।
वही बीते तीन दिनों में दाल के भावो में 7 या 8 रुपये की बढ़ोतरी रोज़ दर्ज की जा रही है। दाल के व्यापारियों ने कम सप्लाई को दाल के भाव बढ़ने की वजह बताई है।
अंगूर पपीते और केलो के दाम ने भी किया आम आदमी को परेशान:
भारत में इस समय नवरात्री चल रही है, ऐसे में अधिकतर लोग व्रत रहते है, इसमें लोग अपनी भूक मिटाने के लिए फलों का सेवन करना पसंद करते है। लेकिन, मार्किट में इस समय फलों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है।
पहले जहां अंगूर की कीमत 80 रुपये थी वो अब बढ़कर 120 रुपये हो चुकी है। वही पपीते की कीमत 50 रुपये किलो से बढ़कर 90 रुपये किलो पहुंच चुकी है। इसके अलावा 50 रुपये दर्जन में मिलने वाला केला अब 80 रुपये दर्जन में मिल रहा है। इस तरह ने दाल के साथ साथ फलो ने भी आम आदमी के बजट को हिलाकर रख दिया है।