ताजा खबर

धानुका का धमाकेदार कीटनाशक और बायो-फर्टिलाइजर लॉन्च

एग्री केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक ने नया कीटनाशक ‘लानेवो’ और जैव-उर्वरक ‘माइकोर सुपर’ बाजार में पेश किया है। कंपनी का दावा है की इससे सब्जी किसानों को विशेष फ़ायदा होगा। फिलहाल देश के कुछ हिस्सों में इसे लॉन्च किया गया है।

देश के कई हिस्सों में लॉन्च 

माईकोर सुपर’ तिरुपति (आंध्र प्रदेश), बेंगलुरु (कर्नाटक) और नासिक (महाराष्ट्र) में लांच किया है और आने वाले दिनों में इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लांच किया जाएगा। ‘लानेवो’ को जापान के निस्सान केमिकल कारपोरेशन के साथ रणनीतिक भागीदारी में तैयार किया गया है।

सब्जी किसानों को विशेष फ़ायदा

कंपनी का दावा है की यह शक्तिशाली एवं विस्तृत प्रभाव वाला कीटनाशक जैसिड, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, अंकुर एवं फल छेदक कीट और पत्ती कीट सहित बड़ी संख्या में कीटों को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करता है। चूसने और चबाने वाले दोनों तरह के कीटों को लक्ष्य करके लानेवो किसानों को फसल के नुकसान पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है।

फसल के नुकसान पर बेहतर नियंत्रण

कंपनी के कार्यकारी निदेशक हर्ष धानुका ने नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी एवं उसके लाभ साझा किए। उन्होंने कहा कि कीटनाशक अधिनियम, 1968 की धारा 9(3) के तहत लांच किया गया लानेवो कीटनाशक किसानों को फायदा पहुंचाएगा।

पत्तियों के निचले हिस्से में छिपे हुए कीटों पर भी प्रभावी 

जापान की निस्सान केमिकल कारपोरेशन के साथ रणनीतिक सहयोग के तहत लांच किया गया यह नया प्रोडक्ट कीटों को एक खास तरीके से नियंत्रित करता है, जो कीटों में प्रतिरोधक क्षमता विकास न्यूनतम करते हुए पत्तियों के निचले हिस्से में छिपे हुए कीटों तक भी पहुंचता है। अच्छे परिणाम के लिए लानेवो को अपनी मिर्च, टमाटर, बैगन की फसल में कीटों के दिखते ही इस्तेमाल करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *