भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहा नींबू का उपयोग न किया जाता हो। ऐसे में नीबू की डिमांड साल के 12 महीने में रहती है और मार्किट में इसकी कीमत भी अच्छी खासी रहती है।
हालांकि, कुछ तरीको को फॉलो कर के नींबू को घर में बेहद आसानी से उगाया जा सकता है।
नींबू स्वास्थ के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है। ये पाचन, स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
कैसे कर सकते है नींबू की खेती?
नींबू को घर में उगाने के लिए सबसे पहले एक गमला ले, उसके बाद उसमे मिट्टी डाले। जिसके बाद उस मिट्टी में खाद डाले। नींबू के पौधे को रेगुलर पानी भी ज़रूर देते रहे। इसके साथ ही नींबू के पौधे को दिन में कमसे कम 6 घंटे धूप ज़रूर दिखाए।
कैसे लगा सकते है पौधा?
~ सबसे पहले नींबू के बीज ले और उन्हें धो ले।
~इसके बाद इन बीजो को 1 दिन के लिए पानी में भिगो दे।
~एक गमले में मिट्टी भरकर उसमे एक इंच की गहराई में बीज बो दे।
~मिट्टी की हमेशा नमी बनाये रखे, बीजो को अंकुरित होने के लिए धूप दिखाते रहे।
~बीजो को अंकुरित होने में 2 से 3 हफ्ते का समय लगता है।