आम का सीजन भारत में शुरू हो चुका है, ऐसे में लोग बाज़ार में आम खरीद रहे है। हालांकि आम के चाहने वालो को झटका लग सकता है क्योंकि इस साल आम की अधिक पैदावार नहीं होने की संभावना है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ने वाला है, क्योंकि पैदावार कम होने की वजह से इसकी कीमतों में भी इज़ाफ़ा देखने को मिलने वाला है।
बढ़ सकते हैं केसर आम के दाम ;
दरअसल अधिक गर्मी की वजह से आम के टिकोरे बड़े होने से पहले ही पेड़ से गिर जा रहे है। जूनागढ़ के केसर आम जिसके स्वाद की पूरी दुनिया दीवानी है उनके ऊपर भी गर्मी का असर देखने को मिला है। ऐसे में इस साल लोगों को केसर आम के स्वाद के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। समय से पहले आम गिरने की वजह से आम के उत्पादन में इस साल भारी कमी देखने को मिली है।
उत्पादन में दिखेगी भारी गिरावट:
गर्मी का सीधा असर आम के उत्पादनो पर भी देखने को मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है की लगातार बदलते हुए मौसम की वजह से भी आम के उत्पादन में कमी देखने को मिली है। इस साल कई आम ऐसे भी हुए है जिसमे गुठली दिखाई नहीं दे रही है। इसका सीधा कारण पत्तियों में आयी पोषण की कमी को माना जा रहा है।
अगले महीने बाज़ार में दिखेंगे केसर आम:
गर्मी की वजह से पीछे साल की तूलना में इस साल केसर आम के प्रोडक्शन में 20 % तक की कमी आ गयी है। इतना ही नहीं लगातार बदलते हुए मौसम की वजह से इस साल आमों के मंजर भी देर से हुए है। इस वजह से अप्रैल के महीने में बाज़ार में आने वाले केसर आम को इस बार एक महीने अधिक समय लग रहा है।