Audi सब्जीवाला के नाम से मशहूर सुजीत सब्जी बेचने लक्जरी कार से आते हैं बाजार

केरल के एक कैब ड्राइवर ने खेती से न सिर्फ अपनी तक़दीर बदली बल्कि आज वे अपनी शानदान लक्जरी कार में सब्जियां बेचकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सुजीत की कहानी आज भारत में बदलते हुए कृषि सेक्‍टर का उदाहरण है।

सोशल मिडिया से हुए फेमस 

सब्जी बेचने के उनके इस अनोखे तरीके से सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर उनकी जमकर तारीफ़ हुई। कुछ समय पहले उन्‍होंने एक शानदार ऑडी A4 लग्जरी सेडान में सब्‍जी बेचकर खूब नाम कमाया है। बाजार में अपनी लक्जरी कार के साथ जब वे सब्जी बेचने जाते थे तो लोग हैरान होकर उनकी और देखते रहते थे। वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हुए थे। इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो को काफी पसंद किया गया। उसमें सुजीत को अपने खेत से लाल रंग के पालक के गुच्छे तोड़ते और इकट्ठा करते हुए देखा जा सकता है।

पहले कैब ड्राइवर थे सुजीत 

अपनी शानदार ऑडी में बाजार पहुंचने के बाद सुजीत एक चटाई बिछाते हैं और अपनी ताजी पालक को बिक्री के लिए सजाने लगते हैं। सुजीत एक मामूली कैब ड्राइवर थे। इसके बाद उन्‍होंने खेती में जाने का मन बनाया। खेती के बारे में उन्‍हें ज्‍यादा जानकारी नहीं थी लेकिन फिर भी उन्‍होंने इसमें ही आगे बढ़ने की ठानी। सुजीत ने जमीन का टुकड़ा किराये पर लिया। इसके बाद उन्‍होंने तुरंत ही कई तरह की टेक्निक सीखीं जो खेती से जुड़ी थीं। उनकी कोशिशें रंग लाई और सुजीत एक सफल किसान बन गए।

‘वैराइटी फार्मर’ के नाम से हुए मशहूर 

‘वैराइटी फार्मर’ के रूप में जाने जाने वाले, सुजीत ने खेती के नये तरीको, विविध फसल की खेती और कृषि पद्धतियों में टेक्‍नोलॉजी के प्रयोग की वजह से काफी तारीफ भी बटोरी। उनकी कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है। खासकर केरल में सुजीत की सफलता बताती है कि जुनून, नयापन और कड़ी मेहनत से अप्रत्याशित क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल कैसे की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *