एक्सपोर्ट बैन हटते ही प्याज की कीमते तेज़ी से बढ़ना शुरू हो गयी है। इसका सबसे तेज़ असर बेंगलुरु में देखने को मिला जहा पिछले हफ्ते में 20 से 25 रुपये किलो मिलने वाले प्याज 35 से 40 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। इससे आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एक्सपोर्ट बैन हटने से किसानों को काफी हद तक फ़ायदा मिलना शुरू हो गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 29 अप्रैल तक देश में अच्छी क्वालिटी वाले प्याज की कीमत 1600 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल थी हालांकि एक्सपोर्ट बैन हटने के बाद अब ये कीमतें बढ़कर 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी है।
किसान कर रहे प्याज को स्टॉक:
प्याज व्यापारी और बेंगलुरु के प्याज व्यापारी संघ के सचिव बी रविशंकर ने कहा कि चूंकि सरकार ने एक्सपोर्ट की परमिशन दी, इसलिए किसानों ने अपने प्याज को ऊंची कीमतों पर बेचा और बाजार में कीमतें और आवक दोनों बढ़ गईं। अभी हालांकि प्याज की कीमतों में गिरवाट आयी है लेकिन आने वाले दिनों में कीमतों के बढ़ने की आशंका है।
बढ़ सकते हैं प्याज के दाम:
एक अन्य प्याज व्यापारी सी उदयशंकर ने कहा कि इस सप्ताह बाजार में प्याज की आवक कम है। एक्सपोर्ट रेट्स अच्छे हैं। यही कारण है कि किसान प्याज को यहां बाजार में लाने के बजाय सीधे अपने जिलों से एक्सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों से 5 से 10 रुपये उछाल आने की संभावना है।
पिछले साल प्याज की कीमतों ने आम आदमी तो किया था परेशान:
साल 2023 में सप्लाई कमी के कारण प्याज की कीमत 100 के स्तर को पार कर गई और बाद में एक्सपोर्ट बैन के कारण जनवरी 2024 तक गिर गई।