भारत में इस समय गर्मी के साथ साथ महंगाई ने भी नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए है। इस महंगाई की चपेट में सबसे पहले अगर कोई आता है तो वो है मिडिल क्लास, अगर चीज़े खाने से जुडी हो तो मामला और गंभीर हो जाता है।
हालांकि भारत में पिछले कुछ समय में टमाटर और प्याज के दाम काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं । आम आदमी की चिंता तब और बढ़ जाती है जब डेली यूज़ की सब्ज़ी जैसे आलू के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए है।
क्यों बढ़ रहें हैं प्याज और टमाटर के दाम?
पिछले कुछ समय पर गौर करें तो भारत में प्याज के दाम काफी तेज़ी से बढे थे। इस तेज़ी को देखते हुए भारत सरकार ने दिसंबर से प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी। हालांकि कुछ दिनों पहले सरकार ने अपने इस फैसले को वापस लिया।
वहीं अगर टमाटर की बात करें तो टमाटर की महंगाई दरों में 50% से भी अधिक का इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा था। 20 रुपये में मिलने वाले टमाटर 50 रुपये प्रति किलो में मिल रहे थे। हाल ही के समय में भी टमाटर 40% महंगे दरों पर बिक रहे है। दरअसल मंडियों में पर्याप्त मात्रा में आवक ना होने के चलते कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
आलू के दाम भी छू रहे आसमान!
भारत में आलू सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाली सब्जी है। इस साल फसल ख़राब होने की वजह से आलू की कीमतों में भी ज़बरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। अगर महंगाई दरों की बात करें तो आलू की इस समय महंगाई दर 12% तक है।