उत्तेर प्रदेश में मौसम ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। बढ़ती गर्मी ने खेती पर भी बुरा असर डाला है। उधर मौसम विभाग ने अंदाजा जताया है की मई के महीने की गर्मी हाल बेहाल करने वाली हो सकती है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में चार से सात दिन हीटवेव के साथ ही लू चलने के आसार हैं। लेकिन इस बीच एक राहत देने वाली बात यह है की 4 मई को प्रदेश कुछ हिस्सों में बारिश भी होगी।
उत्तर प्रदेश में भले ही अभी भीषण गर्मी पड़ रही हो लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यहां बारिश होने वाली है। लखनऊ में बुधवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इससे पहले न्यूनतम तापमान में साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से मंगलवार रात भी गर्मी का असर कम रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 4 से 7 मई के बीच बारिश की संभावना है।
4 से 7 दिन हीट वेव रहने की आशंका
मई माह में हर साल गर्म हवाएं और लू चलती औसतन 2-3 दिन तक है लेकिन 4 से 7 दिन इस माह में हीट वेव रहने की आशंका जताई जा रही है। हीट वेव का प्रभाव यूपी के दक्षिणी इलाकों में अधिक देखने को मिल सकती है। बारिश के पूर्वानुमानों में बुंदेलखंड के क्षेत्र में मई माह में सामान्य से कम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश व गोरखपुर के पास के क्षेत्र में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
कमजोर पड़ रहा यही अल नीनो
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अल नीनो का प्रभाव कमजोर पड़ रहा है। मानसून के दूसरे चरण तक भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्रों में इसके तटस्थ होकर ला-नीनों में विकसित हो जाने की संभावना है। इसके असर से मई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक तो वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।