उत्तर प्रदेश के सरकारी दुकानों पर अब ये सामान भी मिलेंगे, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर गेहूं,चावल और चीनी के अतिरिक्त गुड़, घी, नमकीन, पैक की हुई मिठाई, नमकीन, बच्चों के कपड़े, राजमा, धूपबत्ती, ताला, झाडू, पोछा, डिटेर्जेंट, बर्तन धोने वाले साबुन समेत इलेक्ट्रिक का सामान भी  निर्धारित दर पर मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर दूध समेत अन्य 35 घरेलू चीजें भी मिलेंगी। बुधवार को यूपी सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। इस योजना का लाभ प्रदेश की गरीब जनता को मिलेगा। यूपी सरकार इस योजना का लाभ आम लोगों स्कीको स्कीम के तहत देगी।

प्रदेश में राशन की दुकानों पर अब गेहूं चावल समेत गुड़, घी, नमकीन, पैक की हुई मिठाई, नमकीन, बच्चों के कपड़े, राजमा, धूपबत्ती, ताला, झाडू, पोछा, डिटेर्जेंट, बर्तन धोने वाले साबुन, इलेक्ट्रिक का सामान, माचिस, दीवार घड़ी, जुट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप, मग, छन्नी, कंघी, क्रीम आदि सभी सामान उचित मूल्य पर मिलेंगे।

बेबी केयर उत्पाद भी मिलेंगे

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अब बेबी केयर उत्पाद जैसे मसाज तेल, बेबी साबुन, डायपर, बॉडी लोशन समेत अन्य उत्पाद भी उचित डर पर मिलेंगे। इसके साथ ही हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर जैसे उत्पाद भी मिलेंगे। इस योजनाओं के तहत आम आदमी को एक ही दुकान पर विभिन्न प्रकार के सामान आसानी से मिल जायेंगे। इस योजना के तहत गरीबों को लाभ के साथ साथ कोटेदारों की भी बढ़ेगी आय। इस योजनाओं के तहत आने वाले समय में मॉडल शॉप्स बनाएगी जिसमे  राशन  के साथ विभिन्न प्रकार की रोजमर्रा की चीज़े भी मिलेंगी।

इस योजना के लिए अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर करवाया जायेगा। जिससे कि गांव के नजदीक लोगों चीज़े आसानी से मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि अन्नपूर्णा  मॉडल दुकानों में राशन कार्ड धारकों को तय तारीख पर राशन व रोजमर्रा की चीज़ें उपलब्ध कराई जाएं। राशन बाटने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे व ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जायेगा। इसके साथ ही इन दुकानों पर जन सुविधा केंद्र की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसमे आय, जाति,निवास प्रमाणपत्र, आधार, पेंशन समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

अधिकारी रखेंगे निगरानी

सरकार कि तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अधिकारी नियमित रूप से सप्ताह में एक ग्राम पंचायत का दौरा करेंगे और सुविधाओं का जायजा लेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *