लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर जनता को राहत दी है। वोटिंग के सभी चरण खत्म हो चुके है और उससे पहले कीमतों में कटौती को अहम माना जा रहा है। नए टैरिफ 1 जून से लागू हो चुके हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस कटौती को लेकर पहले ही चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की जगह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में संशोधन कर कटौती की गई है। दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये कम हो गई है।
कितनी हुई दामों में कटौती:
नए सिलेंडर की कीमत वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है और यह 1 जून 2024 से प्रभावी हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में उपलब्ध कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1745.50 रुपये से घटकर 1676 रुपये हो जाएगी। कोलकाता में 1,859 रुपये की जगह 1,787 रुपये में उपलब्ध है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,698.50 रुपये पर बेचा जाता था, जो अब घटकर 1,629 रुपये हो गया है। इस बीच चेन्नई में 1,911 रुपये में बिकने वाले सिलेंडर की कीमत घटकर 1,840.50 रुपये हो गई है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं:
व्यावसायिक रूप से उपलब्ध गैस सिलेंडरों का उपयोग होटल और रेस्तरां में व्यावसायिक रूप से किया जाता है। ऐसे में कीमतें कम होने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। वहीं, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले तरलीकृत गैस सिलेंडर की कीमतें भी इस बार नहीं बदली हैं।
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक घऱेलू सिलेंडर कीमतें पहले जैसी ही हैं। राजधानी दिल्ली में कीमत 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये बनी हुई है. जबकि कोलकाता में पहले की तरह 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में घरेलू सिलेंडर खरीदा जा सकेगा। बता दे कि महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने न सिर्फ बड़ी मदद की है बल्कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर (घरेलू एलपीजी सिलेंडर) की कीमत पर 100 रुपये तक की छूट भी दी है।
पहले भी हुई कीमतों में कटोती
ऑयल कंपनियों ने इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में भी कटौती थी। उस समय करीब 20 रुपये कम किए गए थे वहीं अब करीब 70 रुपये दाम कम किए गए हैं। लिहाजा यह लगातार तीसरा महीना है, जब इनकी कीमतों में कमी आई है।